रेल में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा शुद्ध पानी

जल सेवा का शुभारंभ

रायसिंहनगर। (सच कहूँ न्यूज) लगातार बदल रहे मौसम को लेकर आज से रेल यात्रियों को सफर के दौरान शुद्ध पानी मिलेगा। रेल यात्रियों को पानी पिलाने के लिए जल सेवा का शुभारंभ किया गया। रेलवे जन सेवा समिति द्वारा आज इस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल, नगरपालिका उपाध्याय हरीश डाबी, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार पाल, पार्षद चरणजीत सिंह गगन, पार्षद प्रतिनिधि संजीव दत्ता, शंकरलाल, पार्षद श्यामसुंदर छाबड़ा, पूर्व पार्षद गुरमीत सिंह, युधिस्टर सिंह, सचिन मनोचा, मनोहर बतरा, श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, अग्रवाल सभा उपाध्यक्ष दीपक धानुका, टार्ज़न सिह, सहित अनेक संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– पीट-पीटकर भाई को उतारा मौत के घाट

गौरतलब है कि रेलवे जल सेवा समिति द्वारा लंबे समय से रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाता है। भीषण गर्मी में जहां पानी की प्यास बुझाने के लिए रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसको देखते हुए इस नेक कार्य का दायित्व रेलवे जल सेवा समिति द्वारा लंबे समय से संभाला हुआ है। रेलवे द्वारा भी इस सेवा कार्य की काफी प्रशंसा की जाती है। पानी की ट्रॉली में पानी भर रेल के डिब्बे में बैठे यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।