सूरतगढ़ में नगर पालिका द्वारा पट्टा वितरण अभियान तेज

Suratgarh News

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद से भाजपा नेता ओमप्रकाश कलवा को भ्रष्टाचार के एक मामले में निलंबित किए जाने के पश्चात नियुक्त किए गए कार्यवाहक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने कई महीनों से अटके पट्टे को जारी करने का अभियान शुरू किया है। स्वायत शासन विभाग (डीएलबी)ने एक पखवाड़े पहले परसराम भाटिया को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। भाटिया ने सबसे पहले पट्टा वितरण कार्य को हाथ में लिया। उन्होंने बताया कि 8-10 महीनों से पट्टे जारी नहीं किए जा रहे थे। Suratgarh News

पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा पदों पर हस्ताक्षर कर दिया गए थे लेकिन पूर्ववर्ती अध्यक्ष उन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे। अब बीते 15 दिनों में लगभग 600 पट्टे जारी कर दिए गए हैं। अगले 10 12 दिनों में लगभग 300 पट्टे और जारी कर दिए जाने की संभावना है। पट्टे प्राप्त करने वाले बांशिंदे इस पर काफी खुश हैं। कुछ लोग तो कई वर्षों से पट्टों के लिए नगर पालिका के चक्कर काट रहे थे। भाटिया ने बताया कि शहर में सड़कों व अन्य निर्माण कार्यो के लिए लगभग 12 करोड़ के टेंडर जारी किए गए हैं। Suratgarh News

पूर्ववर्ती अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान रुके हुए टेंडरों के कार्य आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व तक शहर की अनेक सड़कों की हालत सुधार दी जाएगी। कुछ इलाकों में नई सड़कों का निर्माण भी होगा। उन्होंने बताया कि शहर की मेन रोड पर सोलर इनवर्टर युक्त स्ट्रीट लाइटें भी अगले कुछ दिनों में लगानी शुरू कर दी जाएंगी। इन लाइटों की खासियत यह है कि बिजली सप्लाई रुकने पर भी यह बंद नहीं होंगी क्योंकि इन पर सोलर एनर्जी इनवर्टर लगे होंगे। सोलर एनर्जी इनवर्टर से लाइट चार-पांच घंटे तक जलती रहेगी। Suratgarh News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में फिर फेरबदल, प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर