मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान सरकार करवाएगी ईशांत का इलाज

Jaipur News
जस्थान में जयपुर जिले के चौमूं के उदयपुरिया निवासी 12 वर्षीय ईशांत को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिये नया जीवन मिलेगा।

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है 12 वर्षीय बच्चा | Jaipur News

जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। राजस्थान में जयपुर जिले के चौमूं के उदयपुरिया निवासी 12 वर्षीय ईशांत को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिये नया जीवन मिलेगा। ईशांत ब्रेन ट्यूमर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च उठाने में इशांत का परिवार सक्षम नहीं है। ऐसे में जनसुनवाई कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों को जल्द से जल्द टीआईडी जनरेट कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत इशांत के बेहतर इलाज के निर्देश दिये गए। जिला परिषद सभागार में जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण का जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार ने 112 फरियादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों में भी जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिये। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Ambala: निर्दयी माँ की क्रुरता, नाले में फैंकी नवजात, कुत्ता सड़क पर उठा लाया