दुर्घटना को देख लोग खींच रहे थे फोटो, डेरा प्रेमियों ने बचाई जान

Accident sachkahoon

डेरा श्रद्धालुओं ने गंभीर रूप से घायल को पहुंचाया अस्पताल

सच कहूँँ, देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। इसे डर कहिये या फिर इंसानियत का खत्म होना, जब बाईक सवार की दुर्घटना (Accident) हो जाती है और लोग फोटो व विडियो बना रहे थे। जैसे ही वहां से डेरा श्रद्धालु गुजरे तो उन्होंने झट से गाड़ी को रोका व घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया व घायल के परिजनों को सूचित किया।

मामला कुरुक्षेत्र जिले का है, जब समाजसेवी जगदीश राठी, डेरा श्रद्धालु बाबा रामदास व पिहोवा के ब्लॉक भंगीदास संतोष सुरमी कुरुक्षेत्र से पिहोवा की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक स्थान पर बाईक सवार की दुर्घटना (Accident) बारे जानकारी मिली उन्होंने झट से अपनी गाड़ी को रोका व बाईक सवार को उठाया। इस दौरान अन्य लोग भी वहां मौजूद थे, लेकिन विडियो बना रहे थे।

बाबा रामदास की टीम ने गंभीर रूप से घायल को पिहोवा के एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया व उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। होश में आने के बाद घायल ने बताया कि वह गांव भेरियां का रहने वाला है व उसका नाम अमरीक सिंह है। अमरीक सिंह ने सभी डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया व डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं की प्रशंसा की। जिन पर चलते डेरा श्रद्धालु मानवता की सेवा कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।