स्कूल खोले गए तो संचालकों पर होगी पुलिस कार्यवाही

Police action will be taken sachkahoon

झज्जर सहित प्रदेश के चार जिलों में हैं स्कूल बंद

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर से हरियाणा के चार जिलों के स्कूल बंद किए गए हैं। इन चार जिलों में झज्जर, गुरूग्राम, सोनीपत व फरीदाबाद शामिल हैं। लेकिन पिछली दफा जिस प्रकार से निजी स्कूल संचालकों ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए आदेशों की अवेहलना कर स्कूलों को खोले रखा था। लेकिन इस बार प्रशासन ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ पूरी तरह से सख्ती बरतने के मूड़ में है।

आदेशों की अवेहलना करने वाले संचालकों को एक तरह से सख्त लहजे में सचेत किया गया है कि यदि इस बार किसी भी प्रकार की कोताही बरती तो ऐसे स्कूल संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा और हर हाल में पुलिस कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट रणुका नांदल ने कहा है कि निजी स्कूल संचालक आदेशों को केवल आदेश न समझे, यदि अवेहलना की तो हर हाल में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निजी स्कूल संचालकों से एक बार फिर अपील की कि वह वायू प्रदूषण को देखते हुए अपने स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद रखे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।