पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला ने किया नया खुलासा

Amritpal Singh
Amritpal Singh

पटियाला। (सच कहूँ न्यूज) पुलिस की पहुंच से बाहर भाग रहे वारस पंजाब संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह (अमृतपाल) के पटियाला (Patiala) पहुंचने के वायरल फुटेज के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अमृतपाल के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। जैकेट-चश्मे और ट्रैकसूट में अमृतपाल का वीडियो वायरल होने के बाद अमृतपाल को पटियाला में पनाह देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हरियाणा में अपने घर में पनाह देने वाली ने खुलासा किया मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्लप्रीत को जानती हूं। उससे इंस्टाग्राम के जरिये परिचय कराया था। वहीं रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर पर आया था। दोनों ने खाना खाया था। इस दौरान जब उसे अमृतपाल नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा और पहचान गई थी। दोनों नॉर्मल लग रहे थे।

यह भी पढ़ें:– अतीक अहमद को लाने गुजरात पहुंची यूपी पुलिस

नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह वांटेड के पोस्टर

नई दिल्ली। अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर लगे हैं। पंजाब से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ के अमृतपाल सिंह की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल और पपलप्रीत के पोस्टर लगाए गए हैं। सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत से नेपाल (Nepal) आने जाने वाले वाहनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। वहीं होटलों, बस पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी है।

क्या अमृतपाल सिंह के पिता ने बता दिया बेटे का ठिकाना?

अमृतपाल सिंह के पिता का बड़ा बयान आया है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता ने कहा कि भागने को पुलिस द्वारा यह ड्रामा बनाया जा रहा है। उसको कभी किधर ले जाते है कभी किधर ले जाते हैं। अभी इनका गेम क्या है किधर से पकड़ना है या उसको मारना है कौन सी जगह उन्होंने फिक्स कर रखी होगी या उसको पकड़ लेंगे या कुछ भी करेंगे। पुलिस की स्टोरी पर हमको कोई यकीन नहीं है ये ही बात हाईकोर्ट ने कहा कि इतनी बड़ी फोर्स और एक आदमी कैसे निकल सकता है।

हथियारों संबंधी उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस मनगठंत कहानी बनाई जा रही है। अमृतपाल को बदनाम करने की योजना बनाई जा रही है। अमृतपाल के पिता ने कहा कि उनको अभी भी आशंका है कि अभी भी अमृतपाल पुलिस की कस्ट्रडी में है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल की पत्नी पर जो भी आरोप लगे है उनमें कोई सच्चाई नहीं है। यह सब उन्होंने एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।