नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, नशा तस्करों की सूची तैयार, सम्पति की जाएगा अटैच

Dhamtan Sahib News

एडीजीपी के निर्देश तस्करी की काली कमाई से जुटाई संपत्ति का व्यौरा जुटा की जाये अटैच

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। नशा व नशा तस्करों ओर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्ताई शुरू करदी है। श्रीकांत जाधव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल व पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार ने नशे को नियंत्रित करने के लिए गांव पिपलथा, रेवर, रशीदा व खरल जैसे ड्रग प्रभावित गांवो मे सक्रिय नशा तस्करो द्वारा काली कमाई से बनाई सम्पति का व्यौरा जुटाने व नियमानुसार उसे अटैच करवाने के निर्देश दिये है। Dhamtan Sahib News

गांव पीपलथा में चल रहे नशा मुक्ति शिविर के आठवें दिन आज 12 लोगो को नागरिक अस्पताल जींद से दवा दिलवाई। टीम ने नशा मुक्ति शिविर मे गांव के 38 लोगो को दवा दिलवाई है। गांव मे नशा मुक्ति टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे कर 62 ऐसे लोगो की पहचान की है जो किसी न किसी रूप से नशे से प्रभावित है Dhamtan Sahib News

एडीजीपी के प्रवक्ता ने बतलाया कि ग्राम पंचायत व पुलिस के सहयोग से गांवो को नशा मुक्त करने का इस तरह का पहला प्रयास है। गांव के लोग स्वेच्छा से नशे के दलदल से बाहर निकलकर नशामुक्त जीवन जीना चाहते है,समाज सेवक के रूप मे कार्य करना चाहते है। शिविर मे डाक्टर, साइकोलाजिस्ट, प्रेरक, योग शिक्षक अपने विचारो व क्रियाओ से लोगों को प्रेरित करते है। लोगो को जागरुक किया जा रहा है नशे की लत एक बीमारी है इससे छुटकारा पाया जा सकता है। अन्य ग्राम पंचायते भी शिविर बारे जानकारी ले रही है व अपने गांवो को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति टीम से सम्पर्क कर रही है। Dhamtan Sahib News

Dhamtan Sahib News

गाव में नशा मुक्ति रैली निकाली

गांव पिपलथा से बच्चे, युवाओं और नशा पीड़ितों ने मिलकर बैनर स्लोगन के साथ गांव में नशामुक्ति रैली निकाली जिसको डीएसपी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएसपी ने नशे की लत व मानसिक विकारों बारे जानकारी देते हुई मानसिक विकारों के लक्षण मानसिक विकारों के कारणों बारे भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर गांव की जागरूक कमेटी ,नशा मुक्ति टीम और सरपंच प्रतिनिधि गुरचरण सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– शिक्षा निदेशालय के ‘चक्रव्यूह’ में उलझे प्रदेशभर के निजी स्कूल