पीपीएस अधिकारी अतुल सोनी ने संभाला कार्यकारी डीएसपी का पदभार

Abohar News
पीपीएस अधिकारी अतुल सोनी ने संभाला कार्यकारी डीएसपी का पदभार

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। दबंग डीएसपी व समाजसेवी के क्षेत्र मेंं हमेशा अग्रणीय रहने वाले पीपीएस अधिकारी अतुल सोनी को एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी की ओर से अबोहर (Abohar) का कार्यकारी डीएसपी लगाया गया है। शनिवार को डीएसपी अतुल सोनी की ओर से अबोहर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर अतुल सोनी ने कहा कि वह इससे पहले जिला फाजिल्का के जलालाबाद में कई माह तक डीएसपी पद पर रह आए हैं और वहां की जनता व समाजसेवी संस्था की ओर से पुलिस का पूरा सहयोग किया गया। Abohar News

उन्होंने कहा कि नशे पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वह फीड बैंक ले रहे हैं कहां-कहां नशा बिकता है। पुलिस की ओर से पूरी तरह सख्ती की जाएगी और जो भी इस कार्य में संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोनी ने कहा कि अबोहर क्षेत्र मेंं कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे और असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Abohar News

उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह उनकी ओर से जलालाबाद में सारा सिस्टम ठीक ढंग से चलाया गया, उसी तरह अबोहर में भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्व गलत काम छोड़कर समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कहीं कोई गलत काम हो रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा, क्योंकि पुलिस समाज के सहयोग से ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कस सकती है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– इंदिरा गांधी स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ