वुशु गेमस में प्रताप स्कूल की खिलाड़ी दीपिका ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

खरखौदा, सच कहूं (हेमंत कुमार)। खेलो इंडिया राष्ट्रीय वुमैन वुशु गेमस जो कि कोयम्बटूर, तमिलनाडू में आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल की दीपिका ने 56 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर स्वर्ण पदक विजेता दीपिका का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर के तहत पाँच खेलों में तथा खेल नर्सरी हरियाणा की तरफ से छह खेलों में खेल नर्सरियाँ चल रही हैं।

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि दीपिका एक बेहतरीन खिलाड़ी है। दीपिका अब तक 7 बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगी। डॉ सुबोध दहिया ने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटियों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके लिए हमें प्राइमरी लेवल से ध्यान देने की आवश्यकता है। खिलाड़ी दीपिका ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।