कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी

Hisar News
Congress: आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह

नई दिल्ली। पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में शर्मिन्दगी भरी हार के बाद कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी है। संभावना जताई जा रही है कि अगले एक पखवाड़े में इसे अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में नए पीसीसी चीफ बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ राज्यों में महासचिवों और सचिवों की छुट्‌टी भी तय मानी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत तमाम अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सबसे पहले हर राज्य में संगठन के भीतर नेताओं के आपसी टकराव को खत्म करने पर फोकस रहेगा।
पंजाब और उत्तराखंड की हार से कांग्रेस सबक लेती दिख रही है, क्योंकि यहां संगठन के भीतर आपसी टकराव पार्टी को ले डूबा है। दोबारा ऐसी स्थिति न बने इसके लिए पार्टी के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है।
इस सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के नेताओं के साथ मीटिंग की और गुटबाजी खत्म करने की नसीहत दी। वहीं, गत दिवस राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं से इसी सिलसिले में मुलाकात की। राहुल गांधी ने सभी से अपील की कि आपसी तकरार खत्म करके पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।