आत्महत्या करने वाले सीआरपीएफ जवान के मामले को लेकर चौथे दिन भी धरना जारी

जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जोधपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान नरेश जाट आत्महत्या मामले को लेकर आज चौथे दिन भी धरना जारी रहा और जवान का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। जवान नरेश के आत्महत्या करने के बाद उनके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और गत 11 जुलाई को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया था।

इस धरने के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आ गए और वह भी धरने पर बैठे। इस मामले को लेकर धरना दे रहे परिजनों एवं श्री बेनीवाल ने जोधपुर में सीआरपीएफ के अधिकारियों से वार्ता करने से इनकार कर देने के बाद आज सीआरपीएफ की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) रश्मि शुक्ला जोधपुर पहुंची हैं और उनकी धरना दे रहे लोगों के साथ वार्ता होगी।

पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ के अनुसार धरनार्थियों के साथ वार्ता करके मामले में सुलह करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं और आज होने वाली वार्ता में कोई न कोई सुलह निकल जाने की संभावना है। धरना दे रहे जवान के परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, मुआवजा, उनकी बच्ची की शिक्षा एवं बालिग होने पर नौकरी सहित सात सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जवान नरेश जाट का छुट्टी आदि को लेकर अधिकारियों के साथ विवाद हो जाने के बाद उसने अपनी पत्नी एवं बच्ची को सरकारी क्वार्टर में करीब 18 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।