अब पट्यालवी उठाएंगे सस्ते सफर का आनंद

Patiala News
पटियाला। नई वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना।

पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने दो वोल्वो बसों का किया लोकार्पण

  • विभाग में भी चोरी की रोकथाम के लिए किया विशेष टीमों का गठन | Patiala News
  • सरकार के खजाने को चूना लगाने वालों पर कसी नकेल

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पीआरटीसी (PRTC) के बेड़े में दिल्ली एयरपोर्ट को जाने वाले लोगों के सस्ते और आरामदायक सफर के लिए दो और वोल्वो बसें शामिल की गई हैं। नयी बसों को हरी झंडी देने उपरांत चेयरमैन पीआरटीसी रणजोध सिंह हडाना ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सीएम पंजाब भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते कहा कि सरकार द्वारा जहां लोगों की लम्बे समय से की जा रही मांग को पूरा किया गया है, वहीं पंजाब सरकार और पीआरटीसी के अच्छे कर्मचारियों के हर तरह से मिल रहे साथ से विभाग जल्द विस्तार का विभाग बनकर उभरने की बात भी कही। Patiala News

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गई 2 ए सी वोल्वो बसें चंडीगढ़ से अबोहर तक जाया करेंगी, जिससे अब लोग सस्ते और आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेेंगे। खासकर इस सस्ते सफर से जहां लोगों की जेब पर से अतिरिक्त बोझ घटेगा, वहीं पीआरटीसी की आर्थिक स्थिति भी और बेहतर होगी। हडाना ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि अब तक पीआरटीसी को अक्सर घाटे में दिखाया जाता था, जिसका सबसे बड़ा कारण 70 साल से कब्जा कर बैठी सरकारें व कुछ लोग थे, जो पंजाब सरकार के खजाने को घुन की तरह खा रहे थे।

यह ही नहीं बल्कि पूर्व सरकारों की शह पर मोटे पैसे कमा चुके कुछ प्राईवेट बस मालिक देर रात अवैध बसें चलाकर पीआरटीसी का सिरदर्द बने हुए थे, जिनमें अब तक 21 के करीब प्राईवेट अवैध बसों को पकड़कर स्टेट ट्रांसपोर्ट के तहत बनती कार्रवाई कर मोटा जुर्माना या बन्द करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी में किसी भी तरह की चोरी रोकने के लिए भी विशेष टीमोंका कीता गठन भी किया गया है। इस मौके पटियाला डिपू के जीएम अमनवीर सिंह टिवाणा, जनरल मैनेजर एमपी सिंह, जनरल मेनैजर मनिन्दरपाल सिंह सिद्धू, एक्सईयन जतिन्द्रपाल सिंह ग्र्रेवाल, रमनजोत सिंह पीएटू चेयरमैन पीआरटीसी, हरपिन्दर चीमा, कई अधिकारी और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। Patiala News

चेयरमैन हडाना ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से चल रही लगातार चैकिंग दौरान पीआरटीसी के विभिन्न डिपूओं के 16 ड्राईवरों को अन्दाजन 500 लीटर डीजल चोरी करते पकड़ा गया, जिसकी कीमत लगभग 42409 रुपए बनती है। इसके साथ ही विभिन्न डिपूओं के 40 कंडक्टरों को गबन के केसों में चोरी करते पकड़ा गया, जिसकी रकम 3964 रुपये बनती है। इसके अलावा बसों में बिना टिकट सफर करते अन्दाजन 524 सवारियोंं को लग्गभग 1,21,565 रुपये का जुर्माना किया गया है। मौजूदा समय में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर समूह वर्करों को इमानदारी और विभाग के विस्तार के लिए काम करने प्रति प्रेरित किया जा रहा है।

चेयरमैन हडाना ने कहा कि अब खुद पंजाब प्रमुख व सीएम मान की पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की सोच से सभी विभागों को अपने पैरों पर खड़ा करने की पहल में पीआरटीसी अहम जिम्मेवारी निभाएगा। इससे जहां विभाग में रोजगार के साधन पैदा होंगे, वहीं कर्मचारियों की वेतन, पैंशनें आदि के मसले भी पैदा नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीआरटीसी में और नई बसें जल्द ही लोगों को दी जाएंगी, जो पंजाब के विभिन्न हिस्सों व खासकर गांवों में बंद पड़े रूटों पर चलेंगी। इससे जहां लोग पीआरटीसी की वोल्वो बसों में सस्ते सफर का आनंद ले सकेंगे, वहीं विभाग की आमदन में भी विस्तार होगा। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Diwali: मुख्यमंत्री ने की ‘दिवाली तोहफे’ के रुप में 583 नौजवानों की जिंदगी रोशन