ब्राजील में कोरोना से संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की हुई समाप्ति

Coronavirus

ब्रासीलिया। ब्राजील में दो साल बाद कोरोना वायरस से संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को समाप्त कर दिया है। इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री मार्सेलो क्विरोगा ने रविवार को की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार लगभग दो साल पहले कोविड-19 महामारी की शुरुआत में देश में घोषित सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को हटा रही है। उन्होंने कहा, “आज, हमारे इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान और महामारी के परिदृश्य में सुधार की वजह से हम राष्ट्रीय महत्व के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा करने में सक्षम हैं। ” ब्राजील में पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा विषाणु की वजह से 19 लोगों की मौत हुयी। इसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 6,62,011 हो गया। उल्लेखनीय है कि ब्राजील ने मार्च, 2020 में कोरोना की रोकथाम के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।