PSEB Result: इस दिन जारी हो सकते हैं पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

PSEB-Result
PSEB Result इस दिन जारी हो सकते हैं पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़। Punjab Board PSEB 10th, 12th Result 2023 Date पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 28 मई और 10वीं का रिजल्ट 29 मई को घोषित कर सकता है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसलिए इस बात की प्रबल उम्मीद है कि 28 और 29 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे पहले ही घोषित कर चुका है। इसलिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पर जल्द रिजल्ट घोषित करने का दबाव है।

Electricity rate in Punjab: पंजाब में आज से बिजली हुई महंगी, बढ़ी दरों का खर्च उठाएगी सरकार

खास बात ये भी है कि ऐसा पहली बार होगा जब 12वीं के एक दिन बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इससे पहले दोनों कक्षाओं का परिणाम अलग-अलग घोषित किया जाता है। सीबीएसई ने इस बार दोनों कक्षाओं के नतीजे भी एक ही दिन घोषित किए। https://www.pseb.ac.in/results

रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स | PSEB Result

सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर दर्ज करें। अब प्रवेश परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे देखें और इसे डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए कम से कम एक प्रिंटआउट ले लें।

ऐसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट | PSEB Result

साल 2022 में कुल 96.96% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। परीक्षा में शामिल होने वाले 3,01,725 ​​छात्रों में से 292520 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.