पीटीआई टीचर पानी वाली टंकी पर चढ़े

PTI Teacher

संगरुर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। बेरोजगार पीटीआई 646 टीचरों ने संगरुर में सिविल अस्पताल पानी वाली टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़ी सिप्पी शर्मा, रवनीत कौर ने कहा कि हमारी भर्ती 2011 से लटकती आ रही है। उन्होंने बताया कि दस साल के बाद 23 सितम्बर 2021 को माननीय हाईकोर्ट ने फैसला पीटीआई यूनियन के पक्ष में दिया और भर्ती को पूरा करने के लिए सरकार को तीन महीने का समय दिया परंतु सरकार ने फिर भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। पिछली कांग्रेस सरकार के समय हमारी यूनियन तीन महीने मोहाली पानी वाली टंकी पर बैठे रहे।

उस समय आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर खुद आकर हमारी बहन सिप्पी शर्मा को भरोसा देकर कहा था कि हमारी सरकार आने पर पहले के आधार पर आपकी भर्ती की जाएगी। आप सरकार बने के बाद हमें केवल मीटिंगों या वायदों की तारीखें दी जा रही हैं। इनकी नीतियों से तंग आकर आज भीषण गर्मी में फिर से पानी वाली टंकी पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं। अब हमारी यूनियन द्वारा करो या मरो की नीति अपनाई है। इस मौके पर उनके साथ अनेक नेता उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।