किसान के बेटे का राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा में दूसरा रैंक

Rajasthan Public Service Commission Exam
  • माता करती है सिलाई का काम तो पिता खेतीबाड़ी का

महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। (Rajasthan Public Service Commission Exam) यदि कुछ करने की ठान ली जाए और मजबूत इरादे के साथ आगे बढ़ा जाए तो बड़ी से बड़ी मुश्किल राह भी आसान हो जाती है। यह बात हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव खायरा निवासी सुनील कुमार पर पूरी तरह से लागू होती है। साधारण परिवार में जन्मे सुनील कुमार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है। सुनील कुमार के पिता साधारण किसान हैं तथा माता सिलाई का कार्य करती हैं।

  • बिना कोचिंग के सुनील कुमार को मिली सफलता | Rajasthan Public Service Commission Exam

कमाल की बात यह है कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर सुनील कुमार ने बिना कोचिंग के अपनी मेहनत के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले सुनील कुमार नेट, जेआरएफ व गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तथा वर्तमान में राजस्थान से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। सुनील कुमार की इस उपलब्धि पर गांव की सरपंच पूनम देवी, पूर्व सरपंच अभयसिंह व सूबेदार अजीत सिंह ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

साधारण परिवार से रखता है संबंध

सुनील कुमार बताते हैं कि उनके पिता सुनील यादव एक साधारण किसान हैं। उनके परिवार की हिस्से में थोड़ी ही जमीन आती है, जिससे मुश्किल से परिवार का गुजारा होता था। माता सुनील देवी घर का खर्च निकालने के लिए घर के कामकाज के समय निकालकर सिलाई का काम करती थी। लेकिन फिर भी परिवार का गुजारा मुश्किल से होता था। वह बचपन से ही अपनी माता-पिता के लिए कुछ करना चाहता था।

वह पिछले छह साल से जयपुर में पढ़ाई कर रहे थे। कभी-कभार से परिवार से मिलने के लिए आते थे। सुनील कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सुनील देवी, पिता सुनील यादव व नाना स्वर्गीय हवलदार दयाराम व नानी विद्या देवी को दिया है। उनका कहना है कि नाना-नानी समय-समय पर उनकी पढ़ाई के खर्चा उठाने में मदद करते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।