आशा नागपाल इन्सां की आत्मिक शांति के लिए किया सुमिरन

Asha Nagpal Insa

 विधायक जगदीश जांगिड़ ने भी  जताया शोक

  •  11 जरुरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा अनुयायी केवल कृष्ण नागपाल की धर्मपत्नी आशा नागपाल इंसा के निधन के बाद उनकी आत्मिक शान्ति हेतु रविवार दोपहर गौशाला में सिरमन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुमिरन की शुरूआत विनती शब्द बोलकर और पवित्र नारा लगाकर की गई। इस दौरान मौजूद साध-संगत ने बड़ी श्रद्धा के साथ सुमिरन किया। इस मौके पर विधायक जगदीश जांगिड़ ने भी नागपाल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान नागपाल परिवार की ओर से 11 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया गया। विधायक ने कहा की डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु दु:ख की घड़ी में भी अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अम्ल करते हुए 134 मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं।

डेरा सच्चा सौदा के इन कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा सरसा से एसबीएस पवन खान इन्सां, सत्ब्रह्मचारी मोहनलाल इन्सां, बुधरवाली मौजपुर धाम से गुरजंट सिंह इन्सां व 45 मेंबर सोहन लाल इन्सां, चिमन भूतना, हरीश इन्सां, योगेश चुघ इन्सां, सुमन कामरा इन्सां सहित सादुलशहर ब्लॉक के अन्य 15 मैम्बर रिंकू नागपाल इन्सां, सुखमंदर सिंह इन्सां, मोमन इन्सां, डॉ. बलविंदर इन्सां, बलराज इन्सां, संजीव बांगा, रूपचंद वधवा, नरेंदर अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, विकास गर्ग, रामगोपाल धींगड़ा, एडवोकेट रविंद्र मोदी, नरेश नागपाल, संजीव नागपाल, हिमांशु नागपाल, सुजान बहन सुषमा, निशा, पुजा, रीटा सहित गांवों के भंगीदास व अन्य सेवादार उपस्थित थे। सुमिरन द कार्यक्रम में मंच संचालन भंगीदास रमेश चलाना, विजय क्वातडा, बिट्टू नागपाल, बबलू धींगड़ा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।