मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी’

Economy

बेंगलुरु। केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यहां कहा कि कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत रखी गई मजबूत नींव के कारण हुई। चंद्रशेखर ने यहां नैसकॉम और एसटीपीआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक समारोह में कहा, “जिस तरह से भारतीय अर्थव्यवस्था ने महामारी के बाद वापसी की है, उसमें से बहुत बड़ा योगदान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत रखी गई मजबूत नींव का है। देश के सबसे दूरस्थ हिस्से में लोगों तक एक क्लिक के साथ पहुंचा जा सकता है। एक-एक पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित कर दिया जाता है।”

उन्होंने पिछले 18 महीनों में डिजिटल अर्थव्यवस्था में हुए जबरदस्त विस्तार का हवाला दिया और कहा कि दुनिया भारत जैसे नए विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रही है। यह सरकार की प्राथमिकता है कि वह अपनी सभी सेवाओं को डिजिटल करे, जिससे अतिरिक्त मांग पैदा होगी। उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए मोदी सरकार के समर्थन की फिर से पुष्टि की और स्टार्टअप्स को आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक नीतिगत समर्थन तथा बाजार से जुड़ाव को सुविधाजनक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

इससे पहले चंद्रशेखर कर्नाटक के बाहर स्थित डीपटेक, टेकवी और एसटीपीआई आईओटी ओपनलैब स्टार्टअप उद्योग जगत के सदस्यों से रूबरू हुए और उनके साथ संवाद किया। उन्होंने स्टार्टअप्स के गेम चेंजिंग सॉल्यूशंस और उन लोगों के बारे जानकारी हासिल की, जिन्होंने अपनी डिजिटल समावेशन यात्रा में प्रभावित किया है। साथ ही 2026 तक भारत में डीप टेक इकोसिस्टम विकसित करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।