प्रदेश में घोटालों की भेंट चढ़ीं भर्तियां : दीपेंद्र हुड्डा

Deependra Hooda sachkahoon

युवाओं को मजबूरी में सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का युवा भयानक बेरोजगारी व महंगाई का सामना कर रहा है। भाजपा-जजपा सरकार ने तमाम भर्तियों को गड़बड़ घोटालों की भेंट चढ़ा दिया है। युवाओं को आखिरकार मजबूर होकर पढ़ाई-लिखाई छोड़ सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परचून की दुकान की तरह नौकरियां बिक रही है। हर पोस्ट के रेट लगे हुए हैं। कोई भर्ती ऐसी नहीं है, जिसका पेपर आउट न हुआ हो। उन्होंने सरकार से एचएसएससी भर्ती प्रक्रिया की तमाम विसंगतियों को दूर कर युवाओं की आवाज सुनने की मांग की। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा मंगलवार को कलानौर हलके के बड़ा पाना में वाल्मिकी सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को शिक्षित होने की सही दिशा दिखाई और समाज में आपसी भाईचारे एवं मानवता का संदेश दिया। उनकी शिक्षा और आदर्श आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों का वेतनमान 8100 रुपए कर दिया गया था और ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर दी गयी थी, लेकिन भाजपा-जजपा सरकार ने तो कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों को नौकरी से ही निकाल दिया। साथ ही ठेकेदारी प्रथा के हवाले कर उन्हें शोषण केरास्ते पर ढकेल दिया। आज अपराध और बेरोजगारी को छोड़कर प्रदेश हर मामले में पिछड़ गया है। इस अवसर पर कलानौर की विधायक शकुंतला खटक भी मौजूद रहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।