Rajasthan: नशों पर चोट कर रहे पूज्य गुरु जी के गीत, सुनें वीडियो

Rajasthan
Rajasthan: नशों पर चोट कर रहे पूज्य गुरु जी के गीत, सुनें वीडियो

Saint Dr Msg: देश के नौजवान युवक युवतियों को नशों की दल दल से निकालकर इंसानियत व मानवता के रास्ते पर चलाने का जो बीड़ा डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उठाया है, उसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। पूज्य गुरु जी के एक आह्वान पर गांव के सरपंचों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नशों को जड़ से खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। Rajasthan

पूज्य गुरु जी नशों के खिलाफ चलाई गई डेप्थ मुहिम व गाए गए भजनों का असर समाज के हर वर्ग पर देखने को मिल रहा है। शादी विवाह हो, या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां अब अश्लीता नहीं बल्कि नशों पर चोट करते पूज्य गुरु जी भजन, मेरे देश की जवानी, आशीर्वाद मांओं का व जागो दुनियां दे लोको इत्यादि भजनों की धुन्ने सुनाई देती हैं। समाज व देश का मार्गदर्शन करते ये भजन युवाओं के साथ बच्चों को भी बेहद पंसद आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा राजस्थान में भी देखने को मिला। जहां गहलोत सरकार द्वारा राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 के आयोजन के दौरान सीकर जिले में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 20 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। Rajasthan

इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरनूर, सिमरन, स्नेहा, प्रियंका, अंकित, मनीष सहित अन्य छात्र छात्राओं ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशे के खिलाफ गाए गए शॉग पर मनमनोहक प्रस्तुती देकर समाज को नशे को जड़ से मिटाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की कड़ी में बच्चों ने ‘आशीर्वाद मांओं का’ ‘देश की जवानी’ व ‘जागो देश दे लोकों’ गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्र छात्राओं की इस प्रस्तुतियों पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों सहित प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग पर थिरकने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर मौजूद अतिथिगणों व राजकीय कर्मचारियों ने इन बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरुजी द्वारा बनाए इन गानों की भी खूब सराहना की। Rajasthan

HIGH CHOLESTEROL: इन चीजों को खाने से काबू में आ जाता है कोलेस्ट्रॉल! बस इस तरह करें सेवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here