जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

MSG

 ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत

हनुमानगढ़। इन्सानियत की राह पर चलते हुए अपना आजीवन न्यौछावर कर देने वाले गांव रोड़ांवाली निवासी शहीद कृष्णा इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां व कमलेश इन्सां उर्फ निशा की स्मृति में रविवार को हनुमानगढ़ ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन जंक्शन स्थित नामचर्चा घर में किया गया। नामचर्चा में सैकड़ों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा सेवादारों व शहीदों के रिश्तेदारों ने पहुंचकर शहीद कृष्णा इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां व कमलेश इन्सां उर्फ निशा को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी ललित इन्सां ने विनती का भजन बोलकर की। तत्पश्चात कविराज मनोज इन्सां, इन्द्रसेन इन्सां, सुभाष इन्सां, दिनेश इन्सां, मि_ूसिंह इन्सां, प्रेम इन्सां, गुरजन्ट सिंह इन्सां, कपिल मिड्ढा इन्सां, अमित इन्सां, प्रवीण इन्सां, रणजीत इन्सां, सुखचन्द इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से गुरु का यशोगान किया। भजनों से नामचर्चा स्थल भक्तिमय हो गया। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने साध-संगत को बताया कि शहीद कृष्णा इन्सां धर्मपत्नी हुक्माराम इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां पुत्र हुक्माराम इन्सां व कमलेश इन्सां उर्फ निशा धर्मपत्नी सुरेन्द्र इन्सां में सेवा भावना कूट-कूट कर भरी थी। यूथ 45 मैम्बर सुरेन्द्र इन्सां के अंदर बचपन से ही मानवता की सेवा का जज्बा भरा हुआ था। इस दौरान शहीद सेवादारों के परिवार की ओर से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए जरूरतमंद चार परिवारों को फूड बैंक से एक माह का राशन भेंट किया गया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक जिम्मेवारों ने साध-संगत से मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों सहित ब्लॉक के शहरों व गांवों से साध-संगत मौजूद रही।

पूज्य गुरुजी ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से दिए दर्शन

नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए। साध-संगत ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरुजी के पावन दर्शन किए और अमृतमयी वचन श्रद्धापूर्वक श्रवण किए। इससे पहले के रूहानी सत्संग में पूज्य गुरुजी ने देश के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव-शहरों से ड्रग सहित सभी नशों के दैत्य को बाहर निकालने में सहयोग करें ताकि इसकी गिरफ्त में फंसती युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।