ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 100 करोड़ रुपये की सहायता

BVFCL

नयी दिल्ली। ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप (असम) को यूरिया निर्माण इकाइयों के संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस आशय के उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

बीवीएफसीएल, नामरूप सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो कंपनी अधिनियम के अनुसार केन्द्र सरकार के उर्वरक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत बनाया गया है। अभी यह कंपनी असम के नामरूप में बीवीएफसीएल के परिसर में अपने दो पुराने संयंत्रों नामरूप-2 और नामरूप-3 का संचालन कर रही है। देश की पहली गैस आधारित यूरिया विनिर्माण इकाई होने एवं सभी बुनियादी ढांचे और फीडस्टॉक की उपलब्धता के बावजूद पुरानी और अप्रचलित प्रौद्योगिकी के कारण इस कंपनी के लिए प्रभावी तरीके से मौजूदा इकाइयों से समुचित उत्पादन स्तर बनाए रखना मुश्किल हो रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।