चेक गणराज्य में अगस्त तक 70 लाख लोगों काे लगेगा कोरोना का टीका: स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona-Vaccine

प्राग। चेक गणराज्य में अगस्त 2021 तक लगभग 70 लाख लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री जान ब्लाटनी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को अगस्त तक लगभग 70 लाख लोगों के टीकाकरण की उम्मीद है। चेक गणराज्य की जनसंख्या 1.07 करोड़ है। देश के लगभग 60 प्रतिशत नागरिकों ने टीका लगवाने का इरादा जताया है।

वर्तमान में टीकाकरण का पहला चरण चल रहा है, जिसके दौरान 80 से अधिक लोगों, नर्सिंग होम के रोगियों और कर्मचारियों तथा कोरोना वायरस के मरीजों के साथ काम करने वाले चिकित्सकों का टीकाकरण किया जा रहा है। ब्लाटनी ने कहा, “आज तक 3,82,416 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 1,16,633 लोगों को दूसरी बार भी टीका लग गया है। हम अप्रैल में टीकों की आपूर्ति में तेजी लाने की उम्मीद करते हैं, ताकि अगस्त तक हमारे लगभग 70 लाख नागरिकों को टीका लग जाये।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।