Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस नेता के घर छापेमारी पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, मची हलचल!

Rajasthan Election 2023
राजस्थान की टोंक सीट से सचिन पायलट उतरे मैदान में!

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan News: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा एक अन्य नेता के परिसर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की निंदा करते हुए कहा है कि इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव हार रही है और ये छापेमारी उसकी हताशा का परिणाम है। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिसर पर ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने इस छापामारी को भाजपा की हताशा बताया और कहा कि यह कांग्रेस नेताओं को डराने और धमकाने का प्रयास है और इससे कोई डरने वाला नहीं है।

7th Pay Commission: 3.5 लाख कर्मचारियों को सीएम मनोहर लाल ने दिया दिवाली का बड़ा गिफ्ट, बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें कितना…

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल जब अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हैं तो डराने की ऐसी रणनीति का सहारा नहीं लेते हैं। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छापेमारी और समन का समय साबित करता है कि भाजपा में गहरी हताशा है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के पुत्र वैभव गेहलोत के विरुद्ध जारी ईडी के समन पर उन्होंने कहा कि यह समन 12 साल पुराने कथित मामले से संबंधित है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अचानक इस तरह के समन भेजे जाने के पीछे की सोच को सब समझते हैं। पायलट ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ है और भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेगी लेकिन इसके सबूत होने चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार ने आज जो किया वह विपक्षी दलों और नेताओं को डराने-धमकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता और नेता इससे डरने वाले नहीं हैं। Rajasthan News

राजस्थान में ईडी की कार्रवाई के असर से कांग्रेस होगी मजबूत: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले अब गुंडागर्दी पर उतर आये हैं लेकिन लगातार ईडी के दुरुपयोग से भाजपा की इतनी हालत खराब हो जायेगी कि गांव गांव में यह बात फैल जायेगी कि भाजपा ईडी का दुरुपयोग कर रही है। गहलोत प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अब गुंडागर्दी करने लगे हैं लेकिन हम इससे डरने एवं घबराने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि ऊपर के दबाव के बिना कभी न तो ईडी आ सकती हैं और न ही सीबीआई आ सकती है। भाजपा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने से डर रही हैं और इसलिए वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश की जनता को दो बड़ी गारंटियां देने की घोषणा की थी। पहली बार हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना दस हजार रुपए और एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, ये दो गारंटियां भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं।