नुहियांवाली की साध-संगत ने घी के दीये जलाकर मनाई खुशियां

Sadh-sangat of Nuhiyanwali sachkahoon

ओढां(सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में नुहियांवाली की साध-संगत (Sadh-Sangat of Nuhiyanwali) ने घी के दीये जलाए। साध-संगत ने दीयों की कतार से एमएसजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं इस दौरान एक जरूरतमंद परिवार को राशन भी दिया गया। बता दें कि साध-संगत ने बीते बुधवार को भी गांव की गौशाला में सफाई अभियान चलाकर खुशी मनाई थी।

भंगीदास राजकुमार इन्सां ने साध-संगत (Sadh-Sangat of Nuhiyanwali) को पावन महारहमोकर्म माह व पूज्य गुरु जी के आगमन की बधाई देते हुए कहा कि साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई कार्यों को निरंतर जारी रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी है। इस अवसर पर चेतराम इन्सां, बलदेव इन्सां, भागीरथ इन्सां, डॉ. जगदीश सहारण, रणवीर इन्सां, रामसिंह इन्सां, सुल्तान इन्सां, प्रिंस इन्सां, भीम गोदारा, प्रेम इन्सां, सतीश इन्सां, रांझा राम, राहुल इन्सां, आशीष, गौरव इन्सां, रवि कुमार, सूरज इन्सां सहित काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।