ऑस्ट्रेलिया में भी Saint MSG की मुहिम बन रही मिसाल, साध-संगत ने लगाए 3500 से अधिक पौधे

Tree Plantation
ऑस्ट्रेलिया की साध-संगत ने मिलकर पौधे लगाए।

मलोट, (सच कहूँ/मनोज)। संत गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा चलाए गए 157 मानवता भलाई कार्यों के तहत शुरू की गई मुहिम विदेशों में मिसाल बन रही हैं। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लगातार मानवता भलाई के कार्य कर रही है। (Tree Plantation)

यह भी पढ़ें:–ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 इस तारीख से शुरू, सभी जानकारी, अभी आया ‘पूरा ‘‘शेडयूल

इसी कड़ी के तहत पूज्य गुरू जी द्वारा पर्यावरण बचाओ की दी गई प्रेरणाओं पर अमल करते हुए ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबोर्न की साध-संगत ने पौधे लगाकर (Tree Plantation) ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया और मलोट से अपने बेटे समर इन्सां से ऑस्ट्रेलिया मिलने गए मलोट के सेवादार विकास कामरा इन्सां व प्रवीन इन्सां ने भी ऑस्ट्रेलिया की साध-संगत के साथ मिलकर पौधे लगाए। (Tree Plantation)

वहां के सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरू जी द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए दी गई प्रेरणाओं पर अमल करते हुए पासले चालीस वैटलेंड, सुबरम विलीअमस टाऊन व अन्य और भी जगहों पर मेलबोर्न की साध-संगत ने 3500 से अधिक पौधे लगाए। (Tree Plantation)