मंसूरपुर की साध-संगत ने किया हुआ वायदा निभाया, बेसहारा परिवार को दूसरे माह किया राशन भेंट

Muzaffarnagar News
ब्लॉक मंसूरपुर की साध-संगत जरूरतमंद परिवार को राशन देते हुए

मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar: ब्लॉक मंसूरपुर की साध-संगत ने फूड बैंक से एक अति जरूरतमंद, बेसहारा और लाचार परिवार की मदद करते हुए लगातार दूसरे महीने राशन दिया है। ब्लॉक प्रेमी सेवक सचिन इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक मंसूरपुर के अंतर्गत गांव दुधैड़ी के तीन बच्चों के माता-पिता का गत वर्ष स्वर्गवास हो गया था। बच्चों के सिर से माता-पिता का साया हटने के बाद बच्चे एकदम बेसहारा हो गए थे। ऐसे में बच्चों की भूखे मरने की नौबत आ गई थी। ऐसे में बड़ी बहन आस-पास घरों के बर्तन वगैरह धोकर, झाडू-पोचा करके अपने भाई-बहन का पेट पाल रही है। Muzaffarnagar News

सचिन इन्सां ने बताया कि ब्लॉक मंसूरपुर के जिम्मेवारों को पिछले माह ही इस बात का पता चला था जिसको देखते हुए रामभूल इन्सां, रामकुमार प्रधान, धर्म इन्सां, सोनू इन्सां, सतपाल इन्सां, बबलू इन्सां ने पिछले महीने ही उक्त परिवार के लिए फूड बैंक से हर महीने राशन देने का वायदा किया था और जर्जर हालत में पहुंचे बच्चों के घर की मुरम्मत कराने का भी जिम्मा उठाया था। Muzaffarnagar News

उसी के तहत ब्लॉक जिम्मेवारों ने जरूरतमंद परिवार को दूसरे महीने का राशन दिया है।  उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन शिक्षा अनुसार डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने सतगुरु को हाजिर नाजिर मानकर नित 157 मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करते रहते हैं। UP News

यह भी पढ़ें:– Kairana News: मकान का ताला लगाकर भूमिगत हुआ सर्राफ का परिवार