चिट्ठी सुनकर भाव विभोर हुई साध-संगत

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) रूहानी स्थापना माह के शुभ भंडारे पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 25 मार्च 2023 को भेजी गई 14वीं चिट्ठी साध-संगत को पढ़कर सुनाई गई। चिट्ठी को सुनकर साध-संगत भाव विभोर हो गई। चिट्ठी में पूज्य गुरु जी ने हरियाणा और राजस्थान में चलाए गए सफाई महा अभियानों रूपी महायज्ञ में आहुति डालने वाली साध-संगत की भरपूर प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें:– रूहानी स्थापना माह के शुभ भंडारे पर बरनावा आश्रम में उमड़ा साध-संगत का जनसैलाब

वहीं चिट्ठी के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज और पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने भी मार्च महीने में ही गुरुमंत्र की अनमोल दात प्राप्त की थी। इसलिए आगे से 25 मार्च के भंडारे को एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे के रूप में मनाया जाएगा। पूज्य गुरु जी ने स्पष्ट किया कि साध-संगत ने ही राजनीतिक विंग बनाया था और अब साध-संगत ने ही उसे भंग कर दिया है। वहीं साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते हुए एकता में रहने का अपने दोनों हाथ खड़े कर संकल्प लिया।

भारी तादाद में संगत पहुंची

सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह का शुभ भंडारा रविवार को उत्तर प्रदेश के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की साध-संगत द्वारा बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। पावन भंडारे के अवसर पर आयोजित नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। उमड़ी साध-संगत के जोश, जुनून, अटूट विश्वास और अथाह श्रद्धा के सामने डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन द्वारा किए गए सारे प्रबंध छोटे पड़ गए और नामचर्चा की समाप्ति तक साध-संगत का अनवरत आना जारी रहा। वहीं पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए स्थानीय साध-संगत की ओर से नामचर्चा की समाप्ति पर 156 मानवता भलाई कार्यों को बढ़ावा देते हुए जननी सत्कार मुहिम के तहत 29 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटे दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।