SBI Saral Pension Plan: एसबीआई ने सीनिर सिटीजन को दिया बड़ा तोहफा

SBI Saral Pension Plan
SBI Saral Pension Plan वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा तोहफा

SBI Saral Pension Plan: आपके पास अच्छी नौकरी है और फिर आप सोचते हैं कि रिटायरमेंट के बाद मेरी जिंदगी आराम दायक हो। ऐसी ही एक पॉलसी है जो सीनियर सिटीजन को ज्यादा लाने देने के लिए एसबीआई ने शुरू की है। senior citizens

आपको बता दें कि रिटायरमेंट व्यक्ति के लिए कई प्रकार के प्लान उपलब्ध है, परंतु रिटायरमेंट व्यक्ति को निवेश करने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्लान में निवेश करने से पहले इंश्यारेंस जुड़े रिटायरमेंट पर ज्यादा फोकस रखें। बीमा उत्पाद बचत के साथ जीवन सुरक्षा का लाभ, पीपीएफ, म्युचुअल फंड और पोस्ट आॅफिस समेत कई प्रकार के सेविंग प्लाने में निवेश करके बेहतर प्लानिंग की जा सकती है। SBI Saral Pension Plan

आपको बता दें कि एसबीआई की ओर से सरल पेंशन प्लान की शुरूआत की गई है और इस प्लान को रिटायरमेंट वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है। अगर कोई व्यक्ति इस प्लान के तहत 50 लाख तक का जीवन बीमा करवाता है तो इस योजना के दौरान 5 वर्षों तक की बोनस गारंटी दी जाती है, केवल इतना ही नहीं इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि अगर आपको कभी पैंसों की जरूरत होती है तो आप इस प्लान के तहत पैसे निकलवा सकते हैं, परंतु पैसे निकलवाने के लिए आपको इसका टैक्स चुकाना पड़ेगा। SBI Saral Pension Plan

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा सरल पेंशन योजना में उपभोक्ताओं को 6 प्रतिशत रिटर्न दिया जाएगा, सरल पेंशन योजना के अनुसार उपभोक्ता वर्ष में एक बार एकमुश्त निवेश को जमा करा सकते हैं, इस दौरान आप म्युचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट के द्वारा भी पैसे जमा करवा सकते हैं। SBI Saral Pension Plan

आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति सरल पेंशन योजना को बीच में बंद कर देता है तो उसे बोनस बेनिफिट में मिली रकम का टैक्स भुगतान करना होगा।