Indian Army: भारतीय सेना की एमईएस और बीआईएस का ‘निर्माण गुणवत्ता’ पर सेमीनार

Indian Army
सेमिनार में लेफ्टिनेंट जनरल ए. अरुण, चीफ ऑफ स्टाफ, दक्षिण पश्चिमी कमान संबोधित करते हुए

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय सेना (Indian Army) की दक्षिण पश्चिमी कमान की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) का ‘निर्माण गुणवत्ता’ पर दो दिवसीय सेमीनार का जयपुर में आयोजन किया। सेमिनार की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल ए. अरुण, चीफ ऑफ स्टाफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने की। सेमीनार में दक्षिण पश्चिमी कमान के मुख्य अभियंता के साथ जयपुर जोन के ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज की चीफ इंजीनियर श्रीमती कनिका कालिया भी शामिल हुईं। रक्षा विभाग के जन संपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सेमीनार का उद्देश्य निर्माण के क्षेत्र में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सुधार की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों की बेहतर समझ और जागरूकता हासिल करना था। Indian Army

लेफ्टिनेंट जनरल ए. अरुण ने गुणवत्ता और निष्पादन की महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अंतिम उत्पाद उपयोगकर्ता की आकांक्षाओं, निर्माण की गति और स्थिरता को पूरा करता हो। उन्होंने कहा कि यह सेमिनार बीआईएस और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के बीच अधिक तालमेल की सही दिशा में एक कदम है। श्रीमती कनिका कालिया ने इस पहल के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के प्रति अपना आभार और सराहना व्यक्त की। सांझा विशेषज्ञता हासिल करने के उद्देश्य से इस तरह की और बातचीत का आश्वासन दिया। पहले दिन के कार्यक्रम में भवन निर्माण सामग्री और निर्माण से संबंधित मौजूदा मानकों पर कार्यशाला और बीआईएस जयपुर के राष्ट्रीय परीक्षण गृह का दौरा शामिल रहा।

सेमीनार के दूसरे दिन की अध्यक्षता दक्षिण पश्चिमी कमान के चीफ इंजीनियर मेजर जनरल विक्रम गुलाटी ने की। इसमें जीओसी 61 सब एरिया और स्टेशन कमांडर भी शामिल हुए। विभिन्न निर्माण कंपनियों और उत्पाद निमार्ताओं के गुणवत्ता प्रबंधन पर बातचीत की गईक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए, विभिन्न विक्रेताओं द्वारा निर्माण क्षेत्र में नवीनतम उत्पादों और नई प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन भी आयोजित की गई। चीफ इंजीनियर दक्षिण पश्चिमी कमान ने गुणवत्ता के महत्व को दोहराया और अधिकारियों को अपने संबंधित परियोजनाओं में सेमीनार के निष्कर्षों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।

संपत्ति विवाद में घरेलू सामान चोरी करने का आरोप

श्रीगंगानगर। संपत्ति बंटवारे के विवाद में एक शख्स ने अपने भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों पर घरेलू सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुरानी आबादी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। वार्ड 20 निवासी रामकुमार पारीक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसके भाई वीरेंद्र, अमित कुमारी और पवन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:– कलक्टर ने किया नहर प्रणाली के हैडों का निरीक्षण