पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लगाएं विशेष शिविर’

Set up special camp for animal farmer credit card

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर क्रियान्वित की जा रही पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहुंचे, इसके लिए बैंकर्स, पशुपालन एवं डेयरी विभाग को मिलकर विशेष शिविरों का आयोजन करना होगा, तभी हम इस योजना को सफल बना पाएंगे। दलाल आज विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि योजना के तहत प्रदेश में 8 लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। अब तक इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों में 3,66,687 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 62,000 आवेदन स्वीकृत कर पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं।

क्या है योजना

इस योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा। इसके तहत गाय के लिए 40,783 रुपए,भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, का ऋण दिया जाएगा। बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज दर से आमतौर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है परंतु पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी, जबकि 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है। ऋण राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक होगी तथा 1 लाख 60 हजार रुपये तक की राशि के लिए कोई कोलैटरल गारंटी नहीं देनी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।