एआरटीओ की लोकेशन शेयर करने वाले सात और आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
एआरटीओ की लोकेशन शेयर करने वाले सात और आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस | Kairana News

  • व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ट्रक चालकों को शेयर की जाती थी एआरटीओ व अन्य अधिकारियों की लोकेशन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ट्रक चालकों को कार्यवाही से बचाने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की लोकेशन शेयर (Location Share) करने के मामले में वांछित चल रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पूर्व मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत कैराना पुलिस ने एआरटीओ व अन्य अधिकारियों की लोकेशन आऊट करने के मामले में वांछित चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Kairana News

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता गुलजार निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, शाहरूख निवासी लुहसाना रोड शफीपुर पट्टी कस्बा बुढाना, नितिन निवासी ग्राम मौहम्मदपुर माडन थाना भौराकलां, अफसरून निवासी ग्राम ताबली थाना शाहपुर, अब्दुल वाहिद निवासी निर्माणी थाना शाहपुर तथा साजिद व दिलशाद निवासी ग्राम साझक थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया। विगत बुधवार को एआरटीओ व अन्य अधिकारियों की लोकेशन आऊट करने के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर 92 नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके मुख्य आरोपी वसीम निवासी ग्राम टिटौली थाना आदर्शमंड़ी को गिरफ्तार किया गया था। Kairana News

आरोपी वसीम ने व्हाट्सएप पर ‘सबका साथ-सबका विकास’ नामक ग्रुप बनाया हुआ था, जिसमें वह 1000 से 1500 रुपये लेकर एआरटीओ व अन्य अधिकारियों की लोकेशन उपलब्ध कराता था। ट्रक चालक कार्यवाही से बचने के लिए इस लोकेशन का इस्तेमाल करते थे। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि एआरटीओ एवं अन्य अधिकारियों की लोकेशन शेयर करने के मामले में वांछित चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ट्रक चालक व वाहन स्वामी शामिल है। शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– HBSE: एचबीएसई ने जारी किया शेड्यूल