रविवार 12 बजे होगा हिंदू नेता सुधीर सूरी का संस्कार

Sudhir Suri Murder

अमृतसर(सच कहूँ न्यूज)। अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी के शव (Shiv Sena Hindu Leader Sudhir Suri Murder Case) के पोस्टमार्टम के बाद तकरीबन शाम 5.45 बजे डीसी अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन और पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह परिवार व हिंदू संगठनों से मिलने पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:-सुधीर सूरी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लंडा ने ली, खालीस्तानी कनेक्शन की जांच

तकरीबन आधा घंटा दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद परिवार व हिंदू संगठनों ने सुधीर सूरी के शव का संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे दुग्यार्णा मंदिर में करने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी तरफ डीसी अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन और पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने तकरीबन आधे घंटे तक परिवार और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत की। जिसके बाद तीनों मांगों को मानने का आश्वासन डीसी हरप्रीत सूदर और पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने दे दिया।

शहीद का दर्जा देने, परिवार में एक को नौकरी देने की मांग

  • Shiv Sena Hindu Leader Sudhir Suri Murder Case

सुधीर सूरी के भाई ने घोषणा की कि जिला प्रशासन स्वर्गीय सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा देने के लिए प्रक्रिया को शुरू करवाएगा। वहीं दूसरी तरफ परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए भी जिला प्रशासन तैयार हो गया है। वहीं पुलिस जल्द ही अमृतपाल के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।

परिवार रात ही करना चाहता था संस्कार, हिंदू संगठनों ने रोका

डीसी हरप्रीत सूदन ने भी पहली दोनों मांगों को दोहराते हुए उसमें रजामंदी जाहिर की। वहीं आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिवार रात के समय ही सुधीर सूरी के शव का संस्कार करना चाहता था। लेकिन हिंदू संगठनों ने आपत्ति जता दी कि रात के समय संस्कार नहीं हो सकता। जिसके बाद अब रविवार दोपहर 12 बजे संस्कार किए जाने का फैसला किया गया है।

पोस्टमार्टम में पेट से निकाली तीन गोलियां

पंजाब के अमृतसर में कत्ल किए हिंदू नेता सुधीर सूरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सूरी को कुल 4 गोलियां लगी। जिनमें 3 गोलियां उनके शरीर में लगी थी। चौथी कंधे से आर-पार हो गई। इंटरनल आर्गेन डेमेज होने के कारण सुधीर सूरी की मौत हुई।

हत्या का आरोपी 7 दिन के रिमांड पर

वहीं सूरी के कत्ल के आरोपी संदीप उर्फ सैंडी को शुक्रवार दोपहर अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी के अभी तक के बयानों, उसकी गाड़ी से मिली फोटोस्टेट आदि के आधार पर रिमांड की मांग की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।