‘शुद्ध के लिए युद्ध’ : जिला रैंकिंग में हनुमानगढ़ रहा प्रदेश में अव्वल

Hanumangarh News
'शुद्ध के लिए युद्ध' : जिला रैंकिंग में हनुमानगढ़ रहा प्रदेश में अव्वल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। माह अगस्त के लिए ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के अन्तर्गत आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर की ओर से राज्य स्तरीय जिला रैंकिंग जारी की गई है। इसमें हनुमानगढ़ जिला 673 अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। दिसम्बर 2022 में जिला हनुमानगढ़ रैंकिंग में 32वें स्थान पर था। Hanumangarh News

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर को सम्पूर्ण शक्तियां प्रदत्त होने एवं जिले में 3 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति के बाद जिले की रैंकिंग में निरन्तर सुधार हो रहा है। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि राज्य स्तरीय रैंकिंग में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत 17 मानकों के अनुरूप रैंकिंग निर्धारित की जाती है।

इसके तहत जिले में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद, सुदेश कुमार गर्ग, संदीप कुमार सिसोदिया की ओर से निरन्तर प्रभावी कार्यवाही जारी रखने से माह अगस्त में जिले ने सभी मापदण्डों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। डॉ. चाहर ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आगामी दिनों में भी जिले में बिना लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन जारी खाद्य व्यवसायियों पर कार्यवाही करना एवं संदिग्ध खाद्य सामग्री विशेषत: घी, तेल एवं मसाले के खाद्य नमूने लेकर संदिग्ध सामग्री को सीज/नष्ट करने की कार्यवाही जारी रहेगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– खेत गए युवक की धारदार हथियार से हत्या