Rajasthan Election 2023: नामांकन के आठवें व अंतिम दिन हुए 58 नामांकन

Rajasthan Election 2023

श्रीगंगानगर, (सच कहूँ/लखजीत)। Rajasthan Election 2023: विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान 30 अक्टूबर 2023 को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आठवें व अंतिम दिन सोमवार को जिले की 6 विधानसभाओं में 58 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सादुलशहर में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुरवीर सिंह, बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बलदेव सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दिवाकर वालिया, हरबंस सिंह, जगदीश, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से राय साहब, आम आदमी पार्टी से गुरविन्द्र कौर और देवेन्द्र कौर, आरएलटीपी से रवि कुमार Sri Ganganagar News

गंगानगर विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रजनेश गोयल, इंजीनियर विशाल सिल्लू, जगदीश ठाकुर, राधेश्याम, मृदुल कामरा, अरूणा चांडक, अजय चांडक, हरीशचन्द्र कपूर, आम आदमी पार्टी से आस्था रहेजा, आरजेवीपी से सुनील कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मधुसूदन बिहाणी, जयदीप, करणपुर विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुरेन्द्र नागपाल, काला सिंह, छिन्द्रपाल सिंह, चूकी देवी, आम आदमी पार्टी से पृथीपाल सिंह और गुरजोत सिंह, बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सुरेन्द्रपाल सिंह, बीएसपी से अशोक कुमार, नेशनल जनमण्डल पार्टी से कृष्ण कुमार ने नामांकन किया। Sri Ganganagar News

इसी तरह सूरतगढ़ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राजेन्द्र सिंह भादू, बलराम वर्मा, अंकुश गाबा, महेन्द्र कुमार, मनफूल खान, गुरछिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार, जेएनजेपी पार्टी से पृथ्वीराज मील और सुमन मील, आईएनसी से डूंगरराम गेदर, बीजेपी से रामप्रताप कासनिया, बीटीसी से श्रवणराम, आम आदमी पार्टी से परमजीत सिंह, आजाद समाज पार्टी काशीराम से पुष्पादेवी, रायसिंहनगर विधानसभा में सीपीआईएम से श्योपतराम, आम आदमी पार्टी से धन्नाराम, आईएनसी से सोहन लाल नायक, राष्ट्रवादी पार्टी से विनोद कुमार, आरएलटीपी से दर्शन सिंह, मजदूर किसान अकाली दल से नाहर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में द्रोपती, राजेन्द्र सिंह, चेतराम, बीएसपी से जसप्रीत तथा अनूपगढ़ विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ओमप्रकाश, सीपीआईएम से शोभा सिंह, बीएसपी से कृष्ण लाल और आरएलटीपी से सुन्दरपाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: गहलोत ने सरदारपुरा से भरा अपना नामांकन