बेटा कहता है कि शादी नहीं करनी, पिता जी क्या करूं?

Bihar News
Saint Dr MSG

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। पूज्य गुरु जी ने इस दौरान अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स और सुझाव दिए। इस दौरान आॅनलाइन सवालों को आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़ा।

सवाल : पूज्य गुरु जी मेरे बेटे की उम्र काफी हो चुकी है, पढ़ चुका है और बहुत सैटल्ड जॉब लग चुका है और अब कहता है कि मैंने शादी नहीं करनी। क्या करें?

पूज्य गुरु जी का जवाब : ये चीजें बहुत आ रही हैं। बहुत बच्चों ने, बुजुर्गों ने, माँ-बाप ने हमें ये कहा है कि गुरु जी एज बच्चों की एज 27, 28, 32, 35 हो जाती है, उसके बाद कहते हैं कि मैंने शादी नहीं करनी है। तो हमें लगता है कि कहीं न कहीं उनके अंदर कोई भय बैठ गया है। जैसे हमने बताया कि एक दोस्त की तरह बाप अपने बेटे से, एक सहेली की तरह एक माँ अपनी बेटी से अगर शुरू से ही बात करती रहेगी, तो ये स्थिति कभी आ ही नहीं सकती। उसे कोई प्रोब्लम होगी, चाहे वो मानसिक है, चाहे वो शारीरिक है तो वो शेयर करेंगे अपने माँ-बाप से और वो उसका सॉल्यूशन आराम से बता देंगे। लेकिन वहीं चीज की बात जब वो किसी ओर से करते हैं तो वो उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं, गलत रास्ता दिखा देते हैं, ये भी कारण हो सकता है एक, जोकि बच्चे शादी नहीं करते।

अदरवाइज तो कुदरत का ये नियम है कि शादी जरूर करनी चाहिए। हाँ, कोई ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहता है तो वो अपने आप में एक अलग बात है। ये हमारे देश में है, ऐसे संत, पीर, फकीर, महापुरुष होते हैं जो सारी उम्र बाल ब्रह्मचारी भी रहते हैं। वो एक अलग बात है।

लेकिन जैसे आपने सवाल किया है तो हम ऐसे बच्चों को जरूर कहेंगे कि आपके ऊपर माँ-बाप का ऋण है। उस ऋण को चुकाना आपके लिए बेहद जरूरी है और वो ऋण फिर चुकेगा जब आप अपना वंश आगे बढ़ाएंगे। तो बहुत जरूरी है कि आप माँ-बाप का भी सत्कार करें, उनकी बात भी मानें। उन्होंने तो आपके सामने सारे आॅप्शन खोल दिए हैं, कि आप जैसे शादी करवाना चाहते हैं करवाएं। तो ऐसे बच्चों को हम आशीर्वाद के साथ कहेंगे कि जरूर शादी करवाएं, माँ-बाप को भी जरूर सुखी करें, जिन्होंने आपको जन्म दिया है। उनके दु:ख का कारण ना बनें। तो सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।