बेटा ही निकला माँ-भाई का हत्यारा

Patiala News
पटियाला। पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी वरुण शर्मा और अन्य अधिकारीगण।
पुलिस ने सुलझाई मां और भाई की हत्या की गुत्थी, आरोपी नशेड़ी युवक अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार
  • नशे की पूर्ति के लिए मां से मांगता था रूपये, भाई ने भी किया रूपये देने से मना | Patiala News
  • 23 जून को योजना के तहत आरोपियों ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा: एसएसपी

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। नशे की लत पूरी करने के लिए अपनी मां और भाई को मौत के घाट उतारने वाले गुरविन्द्र सिंह सहित उसके दो साथियों को पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कलियुगी बेटे ने अपनी मां के शव के टुकड़े कर घर में जला दिए थे, जबकि अपने सौतेले भाई की धारदार हथियार (तेजधार नुकीले हथियारा) से हत्या कर उसके शव को ड्रेन में फैंक दिया था। पटियाला पुलिस ने गुरविन्द्र सिंह उर्फ गिन्दा पुुत्र जानपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह उर्फराजा पुत्र कश्मीर सिंह और रणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र गुरमेहर सिंह निवासी कांगथला थाना पातड़ां को गिरफ्तार किया है। Patiala News

पटियाला के एसएसपी वरुन शर्मा ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपियों ने माना कि वह नशा करने के आदी हैं और आरोपी गुरविन्द्र सिंह अपनी मां से नशे के लिए रूपये मांगता था और उसकी मां मृतक परमजीत कौर उसे रूपये देने से मना करती थी। उसके भाई मृतक जसविन्दर सिंह भी आरोपी को नशा करने रोकता था।

इसी रंजिश के चलते ही इन तीनों ने मिलकर योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पातड़ां के उप कप्तान गुरदीप सिंह के नेतृत्व में इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पैशल टीम गठित की गई थी। मुख्य अधिकारी सुतराना द्वारा आरोपी गुरविन्द्र सिंह गिन्दा, राजेन्द्र सिंह राजा और रणजीत सिंह राणा को 24 घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपियों ने बताया कि इन तीनों ने 23 जून सुबह 10 बजे के करीब मृतक परमजीत कौर पत्नी रघवीर सिंह को सब्बलों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसी दिन ही इन तीनों ने दोपहर 1 बजे गुरविन्द्र सिंह गिन्दा के छोटे भाई मृतक जसविन्द्र सिंह को भी उसके सिर में सब्बल से वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया था और  उसके शव को घर से ले जाकर खनौरी ड्रेन में फैंक दिया था। Patiala News

आरोपी ने अपनी माता परमजीत कौर के शव को घर के अन्दर ही दातर से टुकड़े कर जला दिया था। एसएसपी ने बताया कि मृतका परमजीत कौर की पहले शादी जानपाल सिंह के साथ हुई थी और उस समय आरोपी गिन्दा ने जन्म लिया था। अपने पहले पति के साथ तलाक होने पर उसकी दोबारा शादी रघवीर सिंह के साथ हुई और रघबीर सिंह की मौत साल 2011 में हो गई थी। उसकी कोख से दूसरे लड़के मृतक जसविन्द्र सिंह उर्फ योद्धा ने जन्म लिया। दोनों लड़के परमजीत कौर के पास ही रह रहे थे। एसएसपी ने बताया कि इन तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। Patiala News

यह भी पढ़ें:– बीएफजीआई के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तरीय हैकाथोन में हासिल किया पहला स्थान