स्पोर्टकिंग ने जरुरतमंदों के लिए कपड़े भेंट किए

Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/ सुखनाम)। समाज सेवा में अग्रणी भारत की मशहूर कम्पनी स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड (Sportking India Limited) के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मनीष अवस्थी एवं उनकी धर्मपत्नी अंजलि अवस्थी के सहयोग से आज भारत विकास परिषद् ब्रांच, गोनियाना शाखा को इलाके में रहने वाले गरीब/असहाय बच्चों और बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भारत विकास परिषद, गोनियाना शाखा को लगभग 3800 कपड़े दिए गए। इससे पूर्व भी भारत विकास परिषद् के माध्यम से जरुरतमंद लोगों में कपड़ों का वितरण किया गया। Bathinda News

इस मौके पर कम्पनी के जीएम (एचआर एवं एडमिन) राजेंद्रपाल ने बताया कि कम्पनी प्रबंधन समय-समय पर इलाका वासियों की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत है। इस मौके पर भारत विकास परिषद् के (प्रैजीडेंट) सतपाल सत्ती, गगनदीप गर्ग (सेक्रेटरी), प्रवीन सिंगला (केशियर), शिव कुमार जिंदल, दीपक शर्मा, संजीव गर्ग (सदस्य) विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस सभी ने इस सहयोग के लिए कम्पनी प्रबंधन का धन्यवाद किया। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– खराब चिप्स खाने से 4 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ी