ताजा हिमपात होने से श्रीनगर-लद्दाख, मुगल रोड बंद

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में ताजा हिमपात होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग और दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले को जम्मू क्षेत्र के राजौरी से जोड़ने वाले मशहूर मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। यातायात अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बफलियाज और पीर की गली में बर्फबारी के बाद 23 दिसंबर ऐतिहासिक मुगल रोड को बंद कर दिया गया था और जहां शनिवार को फिर से ताजा हिमपात हुआ है। सड़क पर फिसलन होने के कारण बर्फ हटाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है।

सोनमर्ग, गुमरी, कैप्टन मोर, जोजिला दर्रा और द्रास में हाल ही में हुए हिमपात के कारण श्रीनगर-लद्दाख मार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर तीन से चार इंच मोटी बर्फ की चादर जमा हो गई है और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कामगार अत्याधुनिक मशीनों से राजमार्ग से बर्फ को हटाने के काम में जुटे हुए हैं। इस बीच श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्के वाहनों के लिए दोनों ओर से यातायात के लिए खोल दिया गया, जबकि भारी वाहनों को सिर्फ जम्मू से श्रीनगर आने की अनुमति दी जाएगी।

उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा-केरन सड़क पर भी बर्फ जमा होने की वजह से वाहनों को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अधिकारी ने कहा कि यहां बर्फ हटाने का काम जारी है और शाम तक सड़कों से बर्फ हटाई जा सकेगी। सूत्रों के अनुसार बांदीपोरा-गुरेज और तुलैल मार्ग पर भी यातायात बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का काम जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।