अच्छी खबर : कोविड केयर आईसोलेशन सैंटर से लोगों को गांवों में भेजना शुरू

राहत। अपनों के पास रहने के लिए उतावले हैं लोग, सरकार के प्रयासों की प्रशंसा

  • अब अपने गांवों में रहेंगे एकांतवास : संयम अग्रवाल (Corona in Punjab)

लुधियाना(राम गोपाल रायकोटी)। स्थानीय मैरीटोरियस विद्यार्थियों के स्कूल में आईसोलेशन में रखे गए संदिग्ध मरीजों को अब उनके गांवों में भेजना शुरू कर दिया गया है, जहां वह एकांतवास रहेंगे। इस मौके आज पांच व्यक्तियों को नगर निगम के अतिरिक्त कमिशनर -कम -नोडल अधिकारी संयम अग्रवाल की उपस्थिति में उनके गांव जुग्याना के लिए रवाना किया। इस मौके एसडीएम अमरिन्दर सिंह मल्लि व अन्य भी उपस्थित थे।

इन व्यक्तियों को 14 दिन का एकांतवास पूरा करने के लिए उनके गांवों में ही भेजा जा रहा है

इस सम्बन्धित जानकारी देते अग्रवाल ने बताया कि इस आईसोलेशन में अब तक अब तक बहुत कम लक्षणों वाले 247 संदिग्ध मरीजों को लाया गया था, जिनमें से 22 शिक्षार्थी (जो कोटा से लाए गए थे) उनको स्थानीय पारकर हाऊस पीएयू में एकांतवास के लिए भेजा गया है, उसके अलावा 40 और व्यक्तियों को उनके गांवों में ही भेजा जा चुका है। इन व्यक्तियों के नमूने आदि यहां ही लिए गए थे और यह नमूने नेगेटिव आए हैं। अब इन व्यक्तियों को 14 दिन का एकांतवास पूरा करने के लिए उनके गांवों में ही भेजा जा रहा है। जिससे यह अपने परिवारों के नजदीक रह कर मानसिक तौर पर भी बलवान हों सके।

उल्लेखनीय है कि इन लोगों संबंधी पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आदेश दिए थे कि अन्य राज्यों से आने वालों को गाँव स्तर पर एकांतवास के तौर पर खुले आम इमारतों में रखा जाये। उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिए थे कि वह सरपंचों के साथ मिल कर गांवों में एकांतवास के लिए स्कूलों और अन्य इमारतों की पहचान करें। मुख्यमंत्री ने सरपंचों और पंचायतों को भी अपील की कि इस महामारी को आगे फैलने से रोकने के लिए गांव स्तर पर चौकसी बढ़ा दें।
आज गांव जुग्याना को रवाना करने मौके अग्रवाल ने इन व्यक्तियों को सुनहरे और तंदरूस्त जीवन के लिए शुभ इच्छाएं दीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।