जिला मोगा में कोरोना वायरस के 17 और पॉजिटिव केस आए सामने

Corona

मोगा (विक्की कुमार/भुपिन्द्रसिंह)। सिविल सर्जन मोगा डॉ. अन्देश कंग ने जानकारी देते बताया कि जिला में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की लगातार टेस्टिंग कर उनको बनती क्वांरटाईन व आईसोलेशन केन्द्रों के सहारे डॉक्टरी सहायता दी जा रही है। (Corona in Punjab) जिले में अलग अलग स्थानों पर स्थापित किये गए क्वांरटाईन केन्द्रों में भी जरूरत अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके अलावा बाहर के राज्यों से आ रहे यात्रियों, श्रद्धालुओं व अन्य व्यक्तियों को भी सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और जरूरत अनुसार एकांतवास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

डॉ. अन्देश कंग ने बताया कि मोगा जिले में अब तक 55 केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें से 4 सेहतमंद हो कर अपने घर वापस जा चुके हैं और अन्यों को अलग अलग आईसोलेशन केन्द्रों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 17 मरीजों की कोरोना सम्बन्धित रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इन में 4 गांव दौलेवाल, 1 संगतपुरा, 1 राउके, 1 ढुड्डीके, 3 चूहड़चक्क, 2 ठठी भाई, 1 लहौरिया मोहल्ला मोगा, 1 मंदिर, 2 समाधि भाई और 1 बम्बीहा भाई एक अन्य शामिल हैं। इस के अलावा आज अलग अलग स्थानों से 58 लोगों के कोरोना सम्बन्धित सैंपल एकत्रित किये गए। इन नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे वाली कार्रवाई की जायेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।