शेयर बाजार की उड़ान जारी

Stock Market, Sensex

मुंबई। विदेशी कोषों के सक्रिय रहने और कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों के बीच वर्तमान कारोबारी सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी देश के शेयर बाजार की उड़ान जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स सूचकांक के कदम 46 हजार की तरफ बढ़ते दिखे तो नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी छंलाग लगाने में पीछे नहीं दिखा। कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सकारात्मक खबरों तथा अमेरिका में एक और प्रोत्साहन पैकेज की चर्चाओं से शेयर बाजारों को मजबूती मिली है।

सेंसेक्स गत दिवस के 45608.51 अंक की तुलना में 282.53 अंक ऊपर नये शिखर 45891.04 अंक पर खुला और 46 हजार की तरफ बढ़ता हुआ 45963.98 अंक की चोटी पर पहुंचा और फिलहाल 45958.26 अंक 349.75 अंक ऊपर है। निफ्टी की शुरूआत भी 74.60 अंकों की तेजी से 13467.60 के नये स्तर पर हुई थी और ऊपर में 13494.85 अंक तक जाने के बाद फिलहाल 13489.20 अंक पर 96 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।