टेस्ट मैच को रंगारंग बनाने के लिए जोरदार तैयारियां

Strong preparation to make the test match colorful

कोलकाता (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट को यादगार बनाने के लिए इसके मेज़बान स्थान कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर तैयारियां जोरदार स्तर पर चल रही हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से शुरु होने वाला सीरीज़ का दूसरा मैच गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रारुप में खेला जाएगा। यह दोनों देशों के लिए पहला मौका है जब वे गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेंगे। यह भारत का 540वां टेस्ट मैच होगा। दोनों देशों के बीच पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन दिन में ही समाप्त हो गया था।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मिलकर इस मैच की तैयारियों में जुटा है जिसमें कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले के साथ साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की भी उम्मीद है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है।

  • बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष और कैब के पूर्व प्रमुख सौरभ गांगुली की पहल के बाद भारत पहली बार डे-नाइट प्रारुप में खेलने को लेकर राज़ी हुआ है।
  • भारत अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट के इस सबसे नए प्रारुप में खेलने जा रहा है जिसके लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का इस दौरान आयोजन किया गया है।
  • कैब ने मैच में क्रेक्राफ्ट के साथ मिलकर ईडन गार्डन की दीवारों पर क्रिकेट के यादगार पलों को चित्रों के रुप में उकेरने का भी प्रयास किया है।
  • यहां खिलाड़ियों के पहले मैच से लेकर उनके राष्ट्रीय टीम में खेलने तक के सफर को दिखाया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।