बेअदबी के आरोपी का डेरे से नहीं मिला कोई लिंक : पुलिस

Sacrilege Case

रोपड़ (सच कहूँ न्यूज)। श्री केसगढ़ साहिब में हुई बेअदबी की घटना में गिरफ्तार आरोपी का डेरा सच्चा सौदा से कोई लिंक सामने नहीं आया है। इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है। यह जानकारी रोपड़ पुलिस अधीक्षक अजिन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेअदबी के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, आरोपी के डॉक्टरों से भी पूछताछ की है और आरोपी से संबंधित अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले एक साल से डेरा सच्चा सौदा में नहीं जा रहा है। उसके डॉक्टर ने बताया कि उसकी मानसिक हालत काफी समय से खराब है। यह आदमी मानसिक तौर पर परेशान होने के साथ-साथ इसके घर में भी गृह कलेश रहता है।

इससे पहले आरोपी ने डेरे में भी कोई बेअदबी की घटना की, जिसके कारण इसके साथ वहां पर मारपीट भी हुई और इसे हस्पताल में दाखिल भी करवाना पड़ा था। पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि इसके पिता और भाई अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने भी बेअदबी की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को विदेशों से आने वाले पैसों की भी जांच की गई है, इसे कोई ज्यादा पैसा नहीं आ रहा है, लेकिन जो आ रहा है, वो इसके परिवार की तरफ से ही गाड़ी की किस्तों, बच्चे की स्कूल फीस सहित कई घरेलू खर्चों के लिए पैसा आ रहा है। यह व्यक्ति पाँचवीं पास है और बीमार रहता है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले में अभी गहनता से जांच में जुटी हुई है। आरोपी से संबंधित लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।