मूसेवाला हत्याकांड पर पंजाब विधानसभा में गरमाया माहौल, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट

Chandigarh News
मानसून खत्म हुआ लेकिन मानसून सैशन पर विचार तक नहीं कर रही सरकार

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) पंजाब विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन में खूब हंगामा हुआ। विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दौरान विपक्ष और सत्ताधारी सरकार के बीट जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। सदन में पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर तीखी बहस हुई और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर हुए हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वॉकआउट के बाद सदन के बाहर राजा वड़िंग ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाले बाहर घुंम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू के माता-पिता द्वारा लगातार इंसाफ की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत पर संशय, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

पंजाब सरकार ने भले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है पर जिन गैंगस्टरों और आरोपियों का नाम सिद्धू के माता-पिता ले रहे हैं उन्हें सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही। राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस ने इंसाफ की मांग को लेकर ही सदम से वॉकआउट किया है। गौरतलब हैं कि सभी कांग्रेस के नेताओं द्वारा सदन से वॉकआउट कर दिया गया पर तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा सदन में बैठे रहे। इस दौरान कांग्रेस द्वारा सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।