बारिश ने खोली जिम्मेदारों की पोल तीन घंटे में शहर जलमग्न

Sri Ganganagar News
प्रभावित जनजीवन के आगे नगर परिषद के तमाम दावे धराशायी

प्रभावित जनजीवन के आगे नगर परिषद के तमाम दावे धराशायी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्री मानसून की कुछेक घंटों की बरसात (Rain) से शहर जलमग्न हो गयो शहर के लगभग सभी क्षेत्रों सहित मुख्य मार्गों पर बरसाती पानी जमा होने से हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा थो अब मेघों को क्या पता कि चुनाव आने वाले है और बरसात का पानी जिम्मेदारों के विकास की पोल खोल कर रख देगो तीन घंटे की बरसात से शहर में बाढ के हालात बन गएे नगर परिषद ने पानी निकासी के दावें किए पर दोपहर बाद तक सड़कों पर जमा पानी नगर परिषद व उसकों चलाने वालों की हालत बयां कर रहा था। Rain

श्रीगंगानगर जिला प्रशासन, नगर परिषद और नगर विकास न्यास के अधिकारी बरसाती मौसम से निपटने की तैयारी समीक्षा बैठकें कर दिशा निर्देश जारी करने में ही लगे रहे। हकीकत में धरातल पर बरसाती पानी की निकासी के लिए किसी भी निकाय ने कोई खास कदम नहीं उठाएे रविवार शाम और फिर रात्रि 12से आज सुबह लगभग 8 बजे दो दौर में कुल 109 एमएम बारिश होने से शहर डूब गया। कामकाजी दिन होने के कारण सुबह सवेरे लोगों को अपने प्रतिष्ठानों तथा कार्यों पर जाने में दिक्कत हुई। शहर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा जहां बरसाती पानी ना जमा हुआ। शहर को आने वाली सूरतगढ़ रोड़, पदमपुर रोड़, हनुमानगढ़ रोड़, गगन पथ, सुखाड़िया सर्किल से मीरा चौंक, शिव चौंक, बीरबल चौंक, रविन्द्र पथ, ब्लॉक एरिया, बस स्टैंड, रेलवे स्टैशन रोड़ सहित पुरानी आबादी सहित पूरा क्षेत्र पानी से जलथल था।

टूट गई डामर व सीमेंट की सड़के | Rain

नगर विकास, न्यास नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर शहर में हाल ही बनाई गई नवनिर्मित डामर तथा सीमेंट की सड़कें मानसून की इस पहली बरसात में ही टूट फूट गई। पानी भरे होने के कारण टूटी हुई सड़कों के खड्डे दिखाई नहीं दिए। अनेक लोग आवागमन करते न केवल चोटिल हुए बल्कि उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचने की खबरें मिल रही हैं।

घनी आबादी वाली सेतिया कॉलोनी, प्रेमनगर, हरदीपसिंह कॉलोनी, जसवंतसिंह कॉलोनी, ब्रह्म कॉलोनी और बसंती चौक के आसपास के इलाकों में सड़कें पहले से ऊंचे लेवल की बना दी गईं। लेवल सही नहीं होने और पानी की निकासी के लिए नाली-नालों को आपस में ना जोड़ने तथा इनकी सफाई न करने की वजह से बरसाती पानी घरों में घुस गया। इससे काफी नुकसान हुआ है।

अंडरपास में भरा पानी

जिला कलेक्ट्रेट के समीप महाराजा गंगासिंह चौक, मल्टीपरपज रेलवे अंडर पास तथा पुरानी शुगर मिल रेलवे अंडरपास में अत्याधिक पानी भर गया। इनमें भी वाहन फंसते रहे। दमकल कर्मियों को पानी में फंसे वाहनों को निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। पुराने राजकीय चिकित्सालय में भी अत्यधिक पानी भर गयो

सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा | Rain

सोशल मीडिया में इसे लेकर स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़, नगर परिषद की सभापति करुणा चांडक, उनके पति वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चांडक ही नहीं बल्कि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, न्यास के सचिव मुकेश बारेठ आदि सब के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया में की जा रही टिप्पणियों में स्पष्ट कहा जा रहा है कि शहर में बनाई गई सड़कों का लेवल ऊंचा-नीचा कर देना, सड़कों का निर्माण घटिया होने तथा समय रहते नाले- नालियों, सीवरेज सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की साफ-सफाई नहीं करवाने के कारण ही यह खतरनाक हालात उत्पन्न हुए हैं। बारिश थमने के कई घंटे बाद तक सड़कों से पानी नहीं निकला।

यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra | Eid festival: ईद पर्व एवं कावंड यात्रा को लेकर आई बड़ी खबर