सोना चुराने वाली महिलाओं बारे नहीं लगा सुराग

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। शहर में चोरी, लूटपाट, चैन स्नेचिंग, मोबाइल चोरी के अलावा अन्य चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अग्रसेन मार्किट में स्थित एक ज्वैलर्स शो रूम से महिलाएं करीब 12 तोला सोना पार कर ले गई। घटना लगभग मंगलवार की है। (Sangria News) बुधवार को दूसरे दिन देर शाम तक महिलाओं के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा।

राजेश कुमार पुत्र मंगतराम वार्ड 14 संगरिया को अग्रसेन मार्किट में जेबी गोल्ड के नाम से ज्वैलर्स शो रूम बना हुआ है। दोपहर बाद 6 महिलाए और एक बच्चा उनकी दुकान पर आए। महिलाओं ने दुकानदार राजेश से सोने के जेवर और चूड़ियां दिखाने के लिए कहा। उसके बाद दुकानदार राजेश कुमार ने महिलाओं को सोने के जेवर और चूड़ियां दिखाई। चार महिलाओं ने दुकानदार को उलझा लिया।

सीसीटीवी भी खंगाल चुकी पुलिस

उसके बाद एक उनमें से एक महिला ने सोने की चूड़ियों का डिब्बा दूसरी महिलाओं को दे दिया और दोनों महिलाएं दुकान में से एक एक करके बाहर आ गई। वहीं महिलाओं ने दुकानदार और हैल्पर को कई देर उलझाये रखा। लेकिन बाद में दो सौ रूपये टोपस बनाने की साई देकर चारों महिलाएं दुकान से निकल गई। (Sangria News) उसके बाद सोने के जेवर संभालने पर दुकानदार को सोने की चूडियÞा गायब होने का पत्ता लगा। उसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दुकानदार और आस-पड़ौस के लोगो व पुलिस ने कई देर तक सीसीटीवी भी खंगाले। पुलिस ने भी इधर उधर महिलाओं की तलाश की लेकिन महिलाओं का देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा।

थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा ने बताया कि पुलिस ने एक टीम गठित की है जो जल्द ही चोर गिरोह तक पहुंच जाएगी। वहीं शहर में चैन स्नैचिंग को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार को वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर में कई जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। लेकिन आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर है।

न्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।