शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

Shah Satnam Ji Boys College sachkahoon

कुश्ती, ताइक्वांडो व डांस में लहराया जीत का परचम

  • कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. दिलावर इन्सां व प्रशासक डॉ. एसबी आन्नद इन्सां ने दी बधाई

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज महाविद्यालय (Shah SatnamJi Boys College) के विद्यार्थियों ने खेलों व डांस कॉम्पिटिशन में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप में महाविद्यालय के खिलाड़ी सुशांत कुमार ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर कॉलेज और चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय का नाम रोशन किया।

सुशांत ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ और पंजाबी यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के खिलाड़ियों को हराते हुए लगातार 6 कु श्तियां जीती। सुशांत इससे पहले जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ताइक्वांडो में प्राप्त की नंबर वन रैंकिंग

कॉलेज (Shah SatnamJi Boys College) के छात्र प्रशांत राणा ने एशियन गेम्स की ट्रायल्स में नंबर वन रैंकिंग प्राप्त करके कॉलेज सहित यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए प्रशांत ने अपने सारे मुकाबले जीते और पूरे भारत से टॉप 10 खिलाडियों में नंबर एक पर रहते हुए गोल्ड मेडल जीता। प्रशांत राणा अब लखनऊ में भारतीय टीम के कैंप में भाग लेंगे।

इंटर कॉलेज डांस कॉम्पिटिशन में फतेह रहे प्रथम

आईबी कॉलेज पानीपत द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज ऑनलाइन डांस कॉम्पिटिशन में कॉलेज के छात्र फतेह पहले स्थान पर रहे है। इस कॉम्पिटिशन में सभी विद्यार्थियों से उनके के डांस की वीडियो ईमेल के माध्यम से मांगी गई थी। साथ ही गूगल फॉर्म के माध्यम से छात्र का पहचान पत्र और आवश्क सूचना भी दी गयी थी।

निर्णायक मंडल ने सैकड़ों कॉलेज प्रतिभागियों में से फतेह को बेहतरीन बताया और उनको ऑनलाइन प्राइज मनी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। सभी खिलाड़ियों की सफलता पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. दिलावर इन्सां व प्रशासक डॉ. एसबी आन्नद इन्सां ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।