भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप को खालिस्तान कहने से नाराज हुई सरकार

  • खेल मंत्री ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण, अर्शदीप हमारा ‘सितारा’

  • एक कैच तय नहीं करेगा कि कौन नहीं है देशभक्त, ट्रोल करने वाले छोटी मानसिकता वाले

  • खेलमंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने की अर्शदीप की माता से फोन पर बात

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी कहे जाने से पंजाब सरकार खासी नाराज हो गई है और इस मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विचार कर रही है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अर्शदीप की माता बलजीत कौर से फोन पर बात करते हुए भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्होंने कहा कि अर्शदीप को हौंसला नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि अब डटकर मुकाबला करते हुए अपने खेल से मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

अर्शदीप की माता बलजीत कौर इस समय दुबई में अर्शदीप के साथ ही मौजूद हैं। खेल मंत्री ने फोन पर बात करते हुए बलजीत कौर से कहा कि वह अर्शदीप से उनकी बात करवाएं और उनको हमारा मैसेज दे कि घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले सर्टीफिकेट नहीं देंगे कि कौन देशभक्त है और कौन देशभक्त नहीं है। मीत हेयर ने कहा कि एक कैच यह तय नहीं करता है कि खिलाड़ी कौनसे किरदार वाला है, बल्कि पाकिस्तान के साथ मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है और इसी के चलते आखिरी ओवर उनको मिला था।

यह भी पढ़े: 10 साल की सर्विस का नहीं मिलेगा लाभ, 3 साल का परख काल भी होगा लागू

खेल मंत्री ने फोन पर कहा कि अर्शदीप के खिलाफ बोलने वाले छोटी मानसिकता के लोग हैं और वह बिल्कुल भी इन लोगों की परवाह न करें क्योंकि अर्शदीप सिर्फ पंजाब का ही नहीं बल्कि भारत देश का उभरता सितारा है, जिसने आगे जाकर काफी ज्यादा देश का नाम रोशन करना है। मीत हेयर ने वायदा किया कि जब दुबई में मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह वापिस पंजाब आएगा तो वह खुद एयरपोर्ट पर ढोल के साथ उसका स्वागत करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।