कमाल का था जज्बा…गंदगी से लेकर कागज, सूखे पत्ते तक साफ कर गए सेवादार

Gurugram Cleaning Campaign

सभी बोले, सेवादारों के जज्बे कोई मुकाबला नहीं

  • अब शहर की यह चमक बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी

गुरुग्राम(सच कहूँ/संजय मेहरा)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से बीते रविवार 6 मार्च 2022 को गुरुग्राम में चलाए गए सफाई महाअभियान से आम और खास व्यक्ति काफी प्रभावित हैं। सेवादारों की सेवा भावना और जज्बे की वे सराहना कर रहे हैं। बिना किसी लोभ-लालच के इन सेवादारों ने जो सफाई गुरुग्राम में की, वह अकल्पनीय है। गुरुग्राम पिछले तीन दिन से काफी स्वच्छ नजर आ रहा है। डेरा के सेवादारों द्वारा की गई सफाई की चमक अभी बरकरार है। सफाई देखकर तो फिलहाल कई स्थानों पर आम लोग गंदगी फैलाने से परहेज कर रहे हैं। हालांकि कई जगह लोग गंदगी फैला भी रहे हैं।

वैसे जिन आम और खास लोगों ने हमने गत तीन दिन में बातें की हैं, उनका यही मत है कि सेवादारों पर आश्रित न होकर हमें इनसे ऐसे नि:स्वार्थ काम की सीख लेनी चाहिए। जिन लोगों का इस शहर में कुछ नहीं, फिर भी वे इस शहर की गंदगी को साफ करने यहां पहुंचे। असली शिक्षा तो यही है। डेरा के सेवादारों ने अपना काम बेहतरी से किया है।

कॉलेज का हर कोना कर गए साफ: प्राचार्य डा. सत्यमन्यु

यहां सेक्टर-9 स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यमन्यु यादव ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के काम को सराहते हुए कहा कि वे यहां पूरी निष्ठा के साथ सफाई कर रहे थे। करीब दो घंटे तक इन सेवकों ने कॉलेज के परिसर को चमका दिया। चाहे पेड़ों के नीचे गिरे पत्ते हों या कैंपस में फैले कागज आदि, उन्होंने सभी को उठाया।

झाड़ू से पूरी सफाई की। कॉलेज के मैदान में घास बड़ी हो रखी थी, उसे भी कस्सा व अन्य औजारों से काटकर मैदान को सुधारा। मतलब जहां भी उन्होंने गंदगी या कूड़ा देखा, उसे उठाकर कॉलेज परिसर की तस्वीर बदल ली। ऐसे ज़ज्बे और भावना वाले सेवादारों से हमें भी सीख लेनी चाहिए। हमें भी अपना एक ध्येय बना चाहिए। संस्था ने तो अपना काम कर दिया है, उसे सही रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने हर किसी से यही आह्वान किया है कि जहां-जहां हमारा जाना होता है, वहां की सफाई पर जरूर फोकस करें।

सेवादारों में सेवा की सच्ची भावना दिखी: प्रो. बेनीवाल

यहां एमजी रोड स्थित सेक्टर-14 राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पूरे कैंपस की सफाई की। कॉलेज के प्रो. राजेश बेनीवाल ने कहा कि महाविद्यालय परिसर काफी बड़ा है। यहां कई पार्क हैं। काफी सेवादारों ने यहां सफाई की। डेरा के सेवादारों में सेवा की सच्ची भावना दिखी थी। वे काम को किसी पर टाल नहीं रहे थे, बल्कि एक-दूसरे से आगे बढ़कर खुद काम कर रहे थे।

बिना किसी शुल्क के वे जिम्मेदारी से काम कर रहे थे, यह उनकी खूबी रही। ऐसी शिक्षा हमें सभी को भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा सबसे पहला ध्येय होना चाहिए। घर से लेकर हमारे कार्यस्थल, शैक्षणिक स्थल आदि तक में सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने इस कन्या महाविद्यालय में भविष्य में स्वच्छता विषय पर और भी बेहतरी से काम होगा। इस काम को प्रमुखता से लिया जाएगा। सफाई के लिए सिर्फ कर्मचारियों पर निर्भर ना रहकर हमें इसके लिए खुद भी आगे आना चाहिए।

सड़कें, पार्क, ग्रीन बेल्ट चमका दी : दिनेश वशिष्ठ

सेक्टर-3,5 व 6 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ सफाई महा अभियान के दौरान सेवादारों के बीच ही रहे। अपने अनुभव सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सभी सेवादार बहुत ही अच्छा काम करके गए हैं। उन्होंने नेक नीयत व निष्ठा के साथ यहां सड़कों, पार्कों की सफाई की। ग्रीन बेल्ट की बेहतरीन सफाई हो गई है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की इस मुहिम का स्वागत किया है और गुरुग्राम की सफाई के लिए धन्यवाद भी किया।

दिनेश वशिष्ठ ने यह भी कहा कि एमसीजी (नगर निगम गुरुग्राम) को अब चाहिए कि इस सफाई को ऐसे ही बनाए रखे। इसमें अधिक मेहनत नहीं लगेगी। सफाई कर्मियों को निर्देश दिए जाएं कि वे हर जगह से जो भी थोड़ा कूड़ा या गंदगी रोजाना निकलती है, उसे साथ-साथ उठा लें। उन्होंने इस बात पर भी दु:ख जताया है कि कुछ लोगों अपना आदत से मजबूर हैं और वे यहां-वहां कूड़ा डालना शुरू हो गए हैं।

सेवादारों ने चमका दिया अस्पताल कैंपस: पूनम सहराय

यहां सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा की गई सफाई पर अस्पताल में नर्सिंग आॅफिसर श्रीमती पूनम सहराय ने कहा कि संडे को अस्पताल में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने बहुत अच्छी सफाई की। वे सुबह जब ड्यूटी पर पहुंची तो काफी सेवादार अस्पताल परिसर में मौजूद थे। जहां-जहां भी उन्हें गंदगी नजर आई, उन्होंने बारीकी से गंदगी, कूड़े को उठाया। अस्पताल कैंपस चमका दिया।

उन्होंने कहा कि बिना किसी लोभ-लालच के सभी सेवादारों ने घंटों तक यहां सफाई की। अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर दोनों तरफ बनी पार्क को भी अच्छे से साफ किया। सूखे पेड़, पत्तों को हटाकर पार्कों को बेहतर सफाई की। अस्पताल कैंपस में चारों तरफ डेरा के सेवादार नजर आ रहे थे। उन्होंने अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को भी आदेश दिए हैं कि यहां सफाई में किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। पूरा कैंपस साफ रखें। जहां थोड़ी भी गंदगी हो, उसे तुरंत उठाया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।